प्रधानमंत्री के संभावित काशी दौरे को लेकर जनसभा की तैयारी शुरू सेवापुरी में भूखंड का सीमांकन करने में जुटी राजस्व टीम

खबर को शेयर करे

वाराणासी में प्रधानमंत्री के आगामी अगस्त माह में संभावित काशी दौरे और जनसभा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। सेवापुरी विधान सभा क्षेत्र में सभा स्थल को लेकर शनिवार को जिले के वरिष्ठ अधिकारियों और भाजपा नेताओं ने संभावित जगहों का निरीक्षण किया।

सेवापुरी ब्लॉक मुख्यालय के ठीक पीछे स्थित एक बड़े खाली भूखंड को जनसभा स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है।

वही जिले के बरिष्ठ अधिकारियों सहित उप जिलाधिकारी शांतुन कुमार सिनसिनवार की मौजूदगी में वहां सीमांकन का कार्य शुरू कर दिया गया है। वहीं, कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने को लेकर पदाधिकारियों और अफसरों के बीच घंटों मंत्रणा होती रही।

सूत्रों के मुताविक सभा स्थल के साथ-साथ हेलीपैड,बस पार्किंग और वीआईपी पार्किंग की संभावित जगहों का भी निरीक्षण किया गया। प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए घोसिला गांव के जूनियर हाई स्कूल के सामने मैदान को उपयुक्त माना जा रहा है,वही मुख्यमंत्री और राज्यपाल के लिए महाविद्यालय परिसर का निरीक्षण किया गया है। मझियार गांव के पास बस पार्किंग तथा वीआईपी पार्किंग के लिए दो अन्य स्थानों को उपयुक्त मानते हुए वहां भी जमीन देखी गई।

पार्टी सूत्रों के अनुसार सभा स्थल का लगभग चयन कर लिया गया है और इस संबंध में प्रस्ताव हाईकमान को भेजा जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान प्रशासन और पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों के अनुसार सीमांकन का कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा, ताकि कार्यक्रम स्थल की तैयारी समयबद्ध ढंग से पूरी की जा सके।

इसे भी पढ़े -  आराजी लाइन ब्लाक पर बीडीओ ने बैठक के दौरान ग्राम सचिव व सहायकों को फार्मर रजिस्ट्री बनाने हेतु दिया निर्देश
Shiv murti