RS Shivmurti

धरोहर संरक्षण सेवा संगठन द्वारा “संस्कृती संवाद यात्रा” का पाँचवाँ पड़ाव: सनातन विस्तार का संकल्प

खबर को शेयर करे

रविवार को आदित्य कम्प्यूटर सेंटर, केराकत, जौनपुर में धरोहर संरक्षण सेवा संगठन द्वारा “संस्कृती संवाद यात्रा” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सेंटर के प्रबंधक श्री राज कमल सेठ द्वारा की गई। मुख्य वक्ता के रूप में संगठन के प्रमुख संयोजक कृष्णानंद पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि बिना शस्त्र के शास्त्र का अनुसंधान संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की संस्कृति उस राष्ट्र की प्राण होती है, और सनातन संस्कृति मंदिरों में बसती है। इसलिए, मंदिरों के विकास पर अधिक जोर देना आवश्यक है। गाँव-गाँव में मंदिरों को मजबूत करने और वहां नियमित रूप से एकत्रित होने की आवश्यकता पर उन्होंने बल दिया।

RS Shivmurti

वक्ता शुभम सेठ ने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों और जिहादी हमलों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज को संगठित होकर विधर्मियों के आक्रमणों का मुंहतोड़ जवाब देना होगा। विश्व कल्याण की ताकत केवल सनातन धर्म में है और हमें अपने बच्चों को अपने धर्म और इतिहास के बारे में जागरूक करना होगा।

चंचल दुबे ने कहा कि सनातन धर्म के विस्तार के लिए शस्त्र के छांव में शास्त्र का अनुसंधान ही संभव है। बिना शस्त्र के शास्त्र की सुरक्षा नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि हमें हर सनातनी को सैनिक के रूप में संगठित होना होगा, तभी सनातन का विस्तार और विश्व कल्याण का सपना साकार होगा।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजन पाठक, चंदन निषाद, सत्यम मिश्र, विनय पांडेय, विष्णु गुप्ता, दीपक पाठक और उमेश मिश्र सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने एक सुर में सनातन के विस्तार के संकल्प पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन गौरव मिश्रा ने किया और समापन सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के साथ हुआ।

इसे भी पढ़े -  आराजीलाईन ब्लाक मे चौंतीस हजार कुंतल से अधिक धान की हुई खरीद
Jamuna college
Aditya