सूखे कुएं में गिरी नीलगाय,फायर ब्रिगेड का रेस्क्यू ऑपरेशन रहा विफल

खबर को शेयर करे

लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बावजूद बाहर नहीं निकाल पाई गई नीलगाय

वाराणासी जिले के मिर्जामुराद स्थानीय थाना क्षेत्र के खरग़रामपुर गांव में सोमवार की देर रात एक सूखे कुएं में नीलगाय गिर गई।जहाँ अगली सुबह जब ग्रामीणों ने उसे कुएं में पड़े देखा तो इसकी सूचना मिर्जामुराद पुलिस को दी।वही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया।

कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम रस्सी और बल्ली लेकर घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। लगभग डेढ़ घंटे तक चले प्रयास में एक बार नीलगाय रस्सी के सहारे ऊपर आने लगी, लेकिन पूरी तरह बाहर निकलने से पहले ही दोबारा कुएं में गिर पड़ी। इसके बाद टीम ने दोबारा प्रयास किया,लेकिन सफलता नहीं मिली।

अंततः फायर ब्रिगेड की टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। फिलहाल नीलगाय कुएं में ही पड़ी हुई है,जिससे ग्रामीणों में चिंता का माहौल है। स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन दोबारा रेस्क्यू टीम भेजकर जानवर को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश करेगा।

इसे भी पढ़े -  अज्ञात व्यक्ति का शव मिला