बरहनी ब्लाक के विभिन्न गांवों में आवश्यक सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य हेतु निवेदन।

खबर को शेयर करे

महोदय,

सविनय निवेदन है कि बरहनी ब्लाक अंतर्गत निम्नलिखित गांवों में सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर एवं कच्ची है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कृपया इन मार्गों के निर्माण एवं मरम्मत कार्य को प्राथमिकता के आधार पर अपने संज्ञान में लेते हुए शीघ्र कराने की कृपा करें। ग्रामीणजन सदैव आपके आभारी रहेंगे।

निर्माण/मरम्मत हेतु प्रस्तावित मार्गों का विवरण इस प्रकार है:

  1. जमानिया रोड से ग्राम पंई बहोरा स्टेशन मार्ग चौड़ीकरण – लगभग 4 किमी लंबा यह मार्ग अत्यंत संकीर्ण है, जिसका चौड़ीकरण आवश्यक है।
  2. ग्राम बेटाडीह से ग्राम भैंसा रेलवे लाइन तक – लगभग 2 किमी कच्चा मार्ग, जिसे डामर युक्त पक्का मार्ग बनाया जाना नितांत आवश्यक है। इस मार्ग से आठ गांव लाभान्वित होंगे।
  3. धीनों पक्की नहर मार्ग से काली मां मंदिर तक700 मीटर लंबे इस मार्ग को आर०सी०सी० से पक्का कराना आवश्यक है, जो ग्राम भैंसा पोस्ट पिपरी क्षेत्र में आता है।
  4. ग्रामसभा लोकमनपुर (सैय्यद राजा) में:
    • (क) कविंद्र सिंह के खलिहान से नरेंद्र सिंह के घर तक पोखरी किनारे का मार्गइंटरलॉकिंग मरम्मत कार्य कराना आवश्यक है।
    • (ख) जमानिया लिंक रोड से राम सागर प्रधान के घर तकसी०सी० रोड की मरम्मत कार्य अपेक्षित है।
  5. ग्राम भैंसौर से ग्राम डैना तक1500 मीटर लंबा कच्चा मार्ग बारिश में जलमग्न हो जाता है। इसे डामर या सी०सी० मार्ग बनाना अत्यंत आवश्यक है।
  6. ग्राम बगहीं (परगना नरबन)बड़ी डिलिया भतीजा मार्ग से दया सांव के मकान से बब्बन चौहान के घर तक सी०सी० या इंटरलॉकिंग रोड का निर्माण अपेक्षित है।
  7. जमानिया लिंक रोड से ग्राम रेवसा प्राइमरी स्कूल तक2 किमी कच्चे मार्ग को पक्का किए जाने से अनेक गांवों के ग्रामीण लाभान्वित होंगे।
  8. डिग्धी न्याय पंचायत वसीला (विकासखंड सकलडीहा)1200 मीटर पुराना पक्का मार्ग जो उखड़ चुका है (स्व. नसीम दीवान के घर से घरपुरा पुलिया तक), इसकी मरम्मत कर पुनः डामर युक्त सड़क का निर्माण आवश्यक है।
  9. ग्राम भैंसौर, ग्रामसभा मुंडकंपवानहर रोड से गांव के अंदर तक लगभग 800 मीटर लंबा खंडजा मार्ग उखड़ चुका है, जिस पर इंटरलॉकिंग कार्य कराया जाना चाहिए।
इसे भी पढ़े -  पंजाब ब्रांड की शराब बिहार में खपाने की योजना नाकाम, 70 लाख की शराब बरामद

महोदय, उपर्युक्त सभी सड़कों की स्थिति अत्यंत दयनीय है और ग्रामीणों को दैनिक कार्यों, विद्यालय आने-जाने, चिकित्सा आदि कार्यों में अत्यधिक परेशानी होती है। कृपया जनहित को ध्यान में रखते हुए इन कार्यों को जल्द प्रारंभ कराने का कष्ट करें।

ब्यूरोचीफ गणपत राय