


चालान वसूली के लिए जारी होगा वारंट

वाराणसी -बार- बार
ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों पर पुलिस कमिश्नर से सख्ती दिखायी और कड़ा प्रहार किया। कमिश्नेट पुलिस ने दस अधिक चालान वाले वाहनों के रजिस्ट्रेशन व एडीएल निरस्त करने के लिए आरटीओ को निर्देशित किया साथ ही चालान वसूली के लिए वारंट जारी करने का निर्देश दिया। सीपी ने बताया कि 10 से अधिक बार चालान वाले 3605 वाहनों के रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस निरस्तीकरण एवं वसूली वारण्ट जारी कर चालान राशि की वसूली के लिए सम्बन्धित को विभाग को निर्देशित किया गया है। शहर में ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित कराने, सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के दृष्टिगत 10 से अधिक बार चालान वाले 3605 वाहनों के रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) को निर्देश दिया गया है।सीपी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन समाप्त होने के बाद वाहन का संचालन होगा अवैध है ऐसे में वाहनों को जब्त किया जायेगा। जिलाधिकारी के माध्यम से वाहन स्वामियों के विरूद्ध वसूली वारण्ट जारी कर शमनशुल्क (चालान राशि) को वसूला जायेगा। कमिश्नरेट में यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने, सड़क दुर्घटनाओं को कम करने व सड़क अनुशासन को बढ़ावा देने के लिए, यातायात नियमों का बराबर उल्लंघन करने वाले वाहनों एवं वाहन चालकों का चिन्हिकरण किया गया और आगे भी चिन्हित करने का काम होगा।