RS Shivmurti

आराजी लाइन ब्लाक पर दिव्यांगजन व वृद्धजन के उपकरण हेतु रजिस्ट्रेशन शिविर कल

खबर को शेयर करे

राजातालाब।आराजी लाइन ब्लाक मुख्यालय पर सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम को 4 बजे तक दिव्यांगजनों एवं वृद्ध जनों के लिए सहायक उपकरण देने के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु कैंप लगाया जाएगा। खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव ने सभी ग्राम प्रधान एवं सचिवों को निर्देशित करते हुए बताया कि 60 वर्ष के ऊपर के वृद्ध जनों तथा दिव्यांग जनों को उपकरण पाने के लिए आराजी लाइन ब्लॉक पर आयोजित कैंप में लाभार्थी पात्रों का रजिस्ट्रेशन करवाये ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कराया जा सके।एडीओ पंचायत प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि कैंप में दिव्यांग जनो के लिए आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, व आय प्रमाण पत्र जो ग्राम प्रधान द्वारा निर्गत हो वह मान्य है तथा वृद्धजनों के लिए केवल आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  एमएलसी/भाजपा जिलाध्यक्ष ने रेडियो पर सुनी प्रधानमंत्री जी के "मन की बात"
Jamuna college
Aditya