मीरजापुर 21 जनवरी 2025- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 15वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 की बुनियादी अनुदान एवं निर्दिष्ट अनुदान की प्रथम व द्वितीय किश्त के रूप में प्राप्त धनराशियों व अन्य धनराशियों के सापेक्ष नगर पालिका परिषद, मीरजापुर व चुनार एवं अहरौरा तथा नगर पंचायत, कछवों द्वारा निर्माण/पेयजल व्यवस्था/प्रकाश व्यवस्थाध्सफाई व्यवस्था/ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन/भू-जल संरक्षण से सम्बन्धित कार्यो/मशीनरी/सामग्रियों के कय से सम्बन्धित कार्यों हेतु प्रस्तुत कार्ययोजनाओं के कम में निकायवार गठित तकनीकी/प्रशासनिक समिति की जांच आख्या पर विचार करते हुये वित्तीय/प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने हेतु बैठक आहूत आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि स्वीकृत किए कार्यो पार्टवार अलग न करते हुए कार्य प्रारम्भ करने के उपरान्त जब तक पूर्ण न हो जाए कार्य को रोका न जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि जो कार्य पहले स्वीकृत है और उन पर कार्य चल रहा है उसकी अगले बैठक पी0पी0टी0 के साथ बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पम्प हाउसों में वैकल्पिक विद्युत व्यवस्था नही है तो आवश्यकतानुसार प्रस्ताव बनाकर जनरेटर आदि की व्यवस्था करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, डिप्टी कलेक्टर शक्ति प्रताप सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर गोवा लाल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चुनार, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कछंवा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।