RS Shivmurti

UP में घने कोहरे-धुंध का रेड अलर्ट

खबर को शेयर करे

32 जिलों में सुबह के समय विजिबिलिटी जीरो रही, दो दिनों तक बनी रहेगी स्थिति
~~~
यूपी के 32 जिले गुरुवार को भी घने कोहरे और धुंध की चपेट में रहेंगे। मौसम विभाग ने घने कोहरे की स्थिति को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं 13 जिलों में ऑरेंज और 12 में कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है। ये स्थिति दो दिन तक बनी रह सकती है।
मौसम विभाग ने लोगों से बिना जरूरत घर से बाहर ना निकलने की अपील की है। प्रदेश के ज्यादातर शहरों में बुधवार रात से घना कोहरा छाने लगा था। जो सुबह होते-होते और भी घना हो गया। वहीं आगरा में मौसम को देखते हुए स्कूलों की छुट्‌टी कर दी गई है।

RS Shivmurti

यूपी में हर बार सर्दियों में घना कोहरा छाता है, लेकिन इस बार मॉयश्चर फीड बंगाल की खाड़ी, प्रशांत महासागर से अधिक मात्रा में यूपी में पहुंचने लगा है। इस कारण ऐसी स्थिति बनी है। हालांकि हवाओं की रफ्तार अब बंद हो जाएगी। धूप में गर्मी ज्यादा नहीं होगी। इस वजह से सर्दी में भी काफी इजाफा होगा। वहीं 1 जनवरी से बारिश के आसार भी बन गए हैं।

इसे भी पढ़े -  आम आदमी पार्टी रमेश गौतम जिला अध्यक्ष द्वारा सोनभद्र में संगठनात्मक बैठक संपन्न
Jamuna college
Aditya