magbo system

Editor

यथार्थ गीता का पाठ एवं विशाल भंडारा का आयोजन

चौबेपुर/वाराणसी।कातिक पूर्णिमा के अवसर पर धौरहरा राजधानी मोड़ रुद्र महेश्वर मदिंर पर गुरुवार को मदिंर के पुजारी संत फुरसत बाबा के देखरेख में यथार्थ गीता का पाठ का आयोजन किया गया। अड़गड़ानंद स्वामी के शिष्य सूबेदार यादव ने बताया कि गीता पाठ के समापन के उपरांत शुक्रवार को विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है जिसमें शक्तेशगढ़ आश्रम के साधु संतो के साथ-साथ क्षेत्रीय भक्तगण शामिल होंगे।

VK Finance
खबर को शेयर करे

Leave a Comment