magbo system

प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय में मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने जनसुनवाई कर लोगो की समस्याओं का किया समाधान

     वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल गुरुवार को जवाहर नगर रवींद्र पुरी स्थित प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में जनसुनवाई कर लोगो की समस्याओं से रुबरु होकर उसका समाधान किया। जनसुनवाई में पुलिस, विद्युत, सड़क एवं अन्य तरह की समस्याओं को लेकर क्षेत्र के कई लोग उपस्थित हुए। जिस पर मंत्री द्वारा निर्देशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम को क्षेत्र के जर्जर तारों को अंडरग्राउंड करने हेतु निर्देशित किया गया। कई शिकायती पत्रों के निस्तारण के बाबत उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं नगर निगम की वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित एवं टेलिफोनिक निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को जनमानस की समस्याओं का त्वरित कार्रवाई करते हुए समाधान करने हेतु निर्देशित किया।
खबर को शेयर करे