अधिकारियों से टेलीफोन पर वार्ता संबंधित शिकायतों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के भी दिए निर्देश
ठठेरी बाजार के साड़ी व्यवसाय एवं विशेश्वरगंज मार्केट के व्यवसायियों ने मिलकर अपनी समस्या बताई, मंत्री में शीघ्र निस्तारण का दिया भरोसा
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार( रविंद्र जायसवाल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में जनसुनवाई कर लोगों की समस्याओं से रूबरू होते हुए उसका निराकरण एवं निस्तारण सुनिश्चित किया। इस दौरान उन्होंने अनेको प्रकरण में सीधे संबंधित अधिकारियों से मोबाइल पर वार्ता कर तत्काल समस्याओं का निराकरण गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित कराए जाने हेतु निर्देशित भी किया।
जनसुनवाई में चौक ठठेरी बाजार क्षेत्र के साड़ी व्यवसायियो ने अपनी समस्याओं को लेकर आए। मंत्री द्वारा संबंधित अधिकारी को उनकी समस्याओं का निराकरण अति शीघ्र करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही विशेश्वरगंज मार्केट के व्यवसाईयों द्वारा भी अपनी समस्याओं से अवगत कराने पर उन्होंने टेलिफोनिक वार्ता अधिकारियों से की गई। साथ ही अन्य तमाम क्षेत्रीय जनता अपने समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालय पर आए। जिसका त्वरित निदान हेतु संबंधित अधिकारियों को मंत्री जी द्वारा निर्देशित किया गया।