रथयात्रा मेले मे पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक किया गया

Shiv murti

वाराणसी -अन्नपूर्णा सामाजिक सेवा समिति के तत्वावधान मे रथयात्रा मेले के अंतिम दिन पालनहार जगन्नाथ जी के आरती के पश्चात मेले मे प्रसाद का वितरण किया गया । मेले मे आये हजारो श्रद्धालु श्रद्धापूर्वक प्रसाद पाकर धन्य हो गये। अन्नपूर्णा सामाजिक सेवा समिति के सदस्यों ने वहां उपस्थित लोगो को पॉलिथिन का प्रयोग न करे और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया और बताया गया कि अपने आस पास पौधों को लगाये और लोगो को पौधा उपहार स्वरूप दे। अन्नपूर्णा सामाजिक सेवा समिति की अध्यक्ष नीलिमा राय श्याम जी आयुष्मान सिंह शाश्वत। सिंह रोशन नमिता रीना
आदि मौजूद रहे।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti