magbo system

Editor

वाराणसी में आज से रथयात्रा मेला शुरू, भोर से ही दर्शनार्थियों की भीड़

वाराणसी में आज से रथयात्रा मेला शुरू हुआ, जहां भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। सुबह से ही भगवान जगन्नाथ के रथ के दर्शन के लिए लोग उमड़ पड़े। इस बार, मेला वर्षा के बीच शुरू हुआ, जिससे भगवान जगन्नाथ का रथ भीग गया, परंतु श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। बारिश के बावजूद, लोग पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ प्रभु के दर्शन के लिए कतार में खड़े रहे। प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे। जगह-जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष उपाय किए गए थे। प्रशासन की तत्परता से मेले में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होने दी गई। कुल मिलाकर, वाराणसी का रथयात्रा मेला श्रद्धा, भक्ति और उत्साह से भरपूर रहा, जिसमें बारिश भी श्रद्धालुओं की भक्ति को कम नहीं कर सकी।

VK Finance
खबर को शेयर करे

Leave a Comment