RS Shivmurti

रामकटोरा पर युवती ने होटल की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, हालत नाजुक

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

चेतगंज थाना क्षेत्र के रामकटोरा पर एक होटल में झारखण्ड की रहने वाली 22 वर्षीय युवती अपने पुरूष मित्र के साथ विगत 5 दिनों से रुकी हुई थी

RS Shivmurti

आज शाम 5 बजे के करीब दोनो में आपस मे किसी बात पर झगड़ा होने लगा और आवेश में आकर युवती होटल की तीसरी मंजिल से नीचे कूद गई

सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे एसीपी चेतगंज गौरव कुमार और थाना प्रभारी दिलीप मिश्र युवती को लेकर मंडलीय अस्पताल पहुंचे

युवती की गम्भीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने युवती को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है, चेतगंज पुलिस युवती को लेकर ट्रामा सेंटर पहुंची है

एसीपी चेतगंज गौरव कुमार के अनुसार डाक्टरों ने मल्टीपल हेड इंजरी बताई है, युवती की हालत नाजुक है, ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है

इसे भी पढ़े -  संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत
Jamuna college
Aditya