राम तेरे नाम से पानी में पत्थर तेर रहे

राम तेरे नाम से पानी में पत्थर तेर रहे
Shiv murti

राम तेरे नाम से पानी में पत्थर तेर रहे भजन प्रभु श्रीराम के नाम की अपार शक्ति का प्रतीक है। यह भजन सुनते ही मन में वह दृश्य जाग उठता है जब रामसेतु निर्माण के समय केवल भगवान के नाम से ही पत्थर जल पर तैरने लगे थे। प्रभु राम का नाम आस्था का आधार है जो असंभव को भी संभव बना देता है।

ram tere naam se pani me pattar ter rahe

राम तेरे नाम से , पानी में पत्थर तेर रहे ,

देवता सारे खड़े हैं, तेरी लीला देख रहे !

पल भर में ही तूने , राम सेतु बनाया हैं ,

फिर भी तेरी महिमा को, रावण जान न पाया हैं !

राम तेरे नाम से , पानी में पत्थर तेर रहे…

बजरंग को दी हैं भक्ति , उसने माँ का पता लगाया हैं,

लंका में जाकर के उसने , लंका को जलाया हैं !

राम तेरे नाम से , पानी में पत्थर तेर रहे…

अंगद को दी हैं शक्ति , उसने ऐसा पैर जमाया हैं,

लंकापति खुद आया , पर उसको हिला न पाया हैं !

राम तेरे नाम से , पानी में पत्थर तेर रहे…

वचन दिया जो पिता को, वो वचन तूने निभाया हैं,

वचनो का रखना मान , प्रभु तूने ही सिखाया हैं !

राम तेरे नाम से , पानी में पत्थर तेर रहे…

सबरी के खाये बेर , तूने उसका मान बढ़ाया हैं,

अपने भक्तो को तूने, भक्ति का ज्ञान कराया हैं !

राम तेरे नाम से , पानी में पत्थर तेर रहे…

रावण ने हर ली सीता , तूने रावण को हराया हैं,

पल भर में किया ढेर , तूने ऐसा बाण चलाया हैं !

राम तेरे नाम से , पानी में पत्थर तेर रहे…

क्या करू गुणगान प्रभु , ऐसी तेरी माया हैं,

तेरी माया को भगवन , कोई समझ नहीं पाया हैं !

राम तेरे नाम से , पानी में पत्थर तेर रहे..

यह भजन हर भक्त को यह विश्वास दिलाता है कि जब पत्थर राम नाम से तैर सकते हैं तो जीवन की कठिनाइयाँ भी उनके नाम से सरल हो सकती हैं। राम तेरे नाम से पानी में पत्थर तेर रहे सुनते ही मन श्रद्धा और साहस से भर जाता है, और आत्मा प्रभु की भक्ति में लीन होकर शांति का अनुभव करती है।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti