magbo system

“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने किया वृक्षारोपण

चंदौली। दिनांक 15 जुलाई 2025 को चंदौली रेंज अंतर्गत बाबा कीनाराम स्वशासी मेडिकल कॉलेज, नौबतपुर में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने स्वयं पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण और मातृत्व सम्मान का संदेश दिया।

इस कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य अमित सिंह, प्रधानाचार्य नैंसी पारुल, पित्त नियंत्रक हरिश्चंद्र, क्षेत्रीय वन अधिकारी राम प्रकाश मौर्य, छविनाथ त्रिपाठी, रवि कुमार सिंह, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव, वन दरोगा दिलीप कुमार, पुनीत कुमार तथा वनरक्षक देव कृष्णा तिवारी भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई और आम जनता को भी अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया।

खबर को शेयर करे