सावन मास में कांवड़ यात्रा को लेकर राजातालाब पुलिस ने मानवीय संवेदनाओं के साथ सेवा भाव का दिया परिचय

खबर को शेयर करे

एसीपी राजातालाब अजय कुमार के नेतृत्व में कांवड़ियों के ठहरने और जलपान की गई समुचित व्यवस्था

वाराणासी जिले के राजातालाब में कांवड़ियों के मार्ग में टेंट लगाकर उन्हें रुकने की सुविधा दी गई,जहां ठंडा पानी बिस्किट,फल और गुड़ का वितरण किया गया। थाने की पुलिस टीम खुद सेवा में जुटी रही और आने-जाने वाले हर कांवड़िए का स्वागत कर उन्हें आवश्यक सामग्री दी गई। गर्मी व लंबी यात्रा से थके श्रद्धालुओं को इससे काफी राहत मिली।

एसीपी अजय कुमार ने भी सेवा शिविर का निरीक्षण किया और मौजूद पुलिसकर्मियों को श्रद्धालुओं के साथ मधुर व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए। पुलिस की इस पहल की स्थानीय लोगों व कांवड़ियों ने खुले दिल से सराहना की।

एसीपी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए पूरे मार्ग पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

इसे भी पढ़े -  अधिक किराया वसूल किए जाने एवं वाहनों में अन्य कमी पाए जाने के अभियोग में कुल 22 वाहनों को बंद किया गया तथा 35 वाहनों का चालान किया गया
Shiv murti