राजातालाब पुलिस ने मवेशी लदे ट्रक के साथ चार अभियुक्त को किया गिरफ्तार

खबर को शेयर करे

कंटेनर ट्रक में लदे 35 भैस में 21 की हुई मौत

राजातालाब।स्थानीय थाना राजातालाब की पुलिस ने एक कंटेनर ट्रक को बीती में रात पकड़ा जिसमें 35 मवेशी भैंस ठूंस कर लदे हुए थे। कम जगह में अधिक भैंस रखें जाने के कारण ट्रक में 21 भैंस मर गई थी जबकि 14 भैंस जिंदा थी।राजातालाब थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि शुक्रवार की बीती रात 1:30 बजे के करीब यह ट्रक राजातालाब में पकड़ी गई।बताया कि ट्रक के साथ चार अभियुक्तों को भी पकड़ा गया।जिसमें अनवर अली पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी ढकिया अमरोहा तथा साहिद पुत्र कल्लू निवासी ग्राम ओबरी जनपद संभल,अफजल पुत्र कासिम निवासी मीठापुर जनपद मेरठ और रिजवान पुत्र फीजू निवासी बरनावा जनपद बागपत का निवासी है इन सभी पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा वाहन को भी सीज कर लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अशोक कुमार तिवारी, रोहित दुबे,साकेत पटेल, सूरज कुमार चौरसिया, संजय शर्मा तथा धर्मेंद्र रहे।

इसे भी पढ़े -  काशी की गलियों में लापता महादेव के धाम: प्राचीन शिवालयों की खोज शुरू
Shiv murti
Shiv murti