राजातालाब। थाना दिवस पर राजातालाब थाना पर शिकायती पत्र देकर अवैध कब्ज़ा हटाए जाने की मांग की है।दीपापुर के ऋषभ शर्मा ने शिकायती पत्र में कहा है कि उनके भूमि पर कुछ लोग अवैध तरीके से कब्जा कर रहे हैं। विरोधी जबरिया कब्जा करने पर आमादा है। इसी तरह ऊपरवार की अनुराधा सरोज ने अपने परिवार के लोगों के आवागमन में गांव के कुछ लोगों द्वारा मुश्किल खड़ा किए जाने का आरोप लगाया है।इनका कहना है कि घर के लोगों को आने-जाने में मुश्किलें पैदा की जाती है। इन लोगों ने पुलिस के द्वारा हस्तक्षेप कर समस्या के समाधान किए जाने की मांग की है।
