48 घंटों में कोहरे से मिलेगी राहत, बरेली में जीरो विजिबिलिटी, कई शहरों में सीवियर कोल्ड-डे~~~~~
यूपी में बर्फीली हवाओं के कारण पहाड़ों जैसी ठंड महसूस हो रही है। मौसम विभाग ने बुधवार को 12 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। मंगलवार को मेरठ, अलीगढ़, लखनऊ, सुल्तानपुर और गोरखपुर में सीवियर कोल्ड डे देखने को मिला। बुधवार को भी कोल्ड-डे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
इसके साथ ही 7 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज और 27 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि बारिश के 48 घंटों के बाद कोहरे के कम होने का अनुमान जताया गया है।
इन जिलों में बारिश की संभावना
CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, आज से 5 जनवरी तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं। ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, सोनभद्र और चंदौली में हल्की बारिश की संभावना है।