RS Shivmurti

“रेल मंत्री राजभाषा शील्ड” से बरेका होगा सम्मानित

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने टीम बरेका को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

RS Shivmurti

हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार में अपनी प्रतिबद्धता और उत्कृष्ट योगदान के लिए बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका), वाराणसी को भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा प्रतिष्ठित “रेल मंत्री राजभाषा शील्ड” से सम्मानित किया जाएगा।

आधार वर्ष 2023 के तहत, बरेका ने राजभाषा हिंदी के प्रयोग और प्रसार में अनुकरणीय कार्य किए हैं। इसी उपलब्धि के लिए प्रथम पुरस्कार के रूप में “रेल मंत्री राजभाषा शील्ड” और ₹14,000/- का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

इस सम्मान का औपचारिक वितरण समारोह दिनांक 30 दिसंबर 2024 को रेल भवन, नई दिल्ली के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित होगा। यह उपलब्धि बरेका के अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत और हिंदी के प्रति उनके समर्पण को रेखांकित करती है।

बरेका के लिए यह गौरवपूर्ण क्षण न केवल संस्थान की राजभाषा नीति के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि अन्य संस्थानों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा। इस सम्मान से हिंदी के प्रयोग को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा और बरेका का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित होगा।

राजेश कुमार
जनसंपर्क अधिकारी
बनारस रेल इंजन कारखाना, वाराणसी

इसे भी पढ़े -  14 लाख रूपये के सी0पी0एफ0 घोटाले में लीपापोती का आरोप।
Jamuna college
Aditya