भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 22 जगह होगा स्वागत, बाबूगंज में करेंगे जनसभा, रात्रि में करेंगे विश्राम~~~~~
अमेठी और प्रतापगढ़ में 2019 के बाद एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है। लंबे समय बाद 19 फरवरी को अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ अमेठी आ रहे हैं। इससे पहले वे भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ प्रतापगढ़ पहुंचेंगे। राहुल गांधी, अमेठी और गौरीगंज में पदयात्रा करने के बाद बाबूगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी रहेंगे।
राहुल गांधी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कांग्रेस नेता युद्ध स्तर पर तैयारी करने में जुटे हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री और जिले की सांसद स्मृति ईरानी भी सोमवार से चार दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में रहेंगी। हालांकि प्रशासन की तरफ से 5 फरवरी से शहर में धारा 144 लगी हुई है।