
हमारे बृज़ के रखवाले, कन्हैया राधिका रानी भक्ति की वह पुकार है, जिसमें ब्रजवासियों का प्रेम और विश्वास झलकता है। यह पंक्ति हमें उस दिव्य जोड़ी की याद दिलाती है, जिन्होंने ब्रजभूमि को अपनी लीलाओं से पवित्र किया और भक्तों को प्रेम, भक्ति और आनंद से भर दिया।
Hamare Braj Ke Rakhvare,Kanhiya Radhika Rani
हमारे बृज़ के रखवाले,कन्हैया राधिका रानी
मेरे नैनों के हैं तारे,कन्हैया राधिका रानी
हमारे बृज़….
कहो प्यारे कहाँ जायें,भुलाकर अब शरण तेरी
सहारे बे सहारों के,कन्हैया राधिका रानी
हमारे बृज़ के रखवाले,कन्हैया राधिका रानी
मेरे नैनों के हैं तारे,कन्हैया राधिका रानी
हमारे बृज़….
मेरे हो तुम तुम्हारा मैं,यही बस बात काफी है
तुम्हारा ही है ये जीवन,कन्हैया राधिका रानी
हमारे बृज़ के रखवाले,कन्हैया राधिका रानी
मेरे नैनों के हैं तारे,कन्हैया राधिका रानी
हमारे बृज़….
उबारे अनगिनत पापी,उद्धारे कई अधम हमसे
बिसारे क्यों हो पन अपना,कन्हैया राधिका रानी
हमारे बृज़ के रखवाले,कन्हैया राधिका रानी
मेरे नैनों के हैं तारे,कन्हैया राधिका रानी
हमारे बृज़….
ना हो कुछ मान अब मन में,बस इतनी मान लो मेरी
अहम सब दिल से मिट जायें,कन्हैया राधिका रानी
हमारे बृज़ के रखवाले,कन्हैया राधिका रानी
मेरे नैनों के हैं तारे,कन्हैया राधिका रानी
हमारे बृज़….
दीवाने बन गए तेरे,तो फिर दुनिया से क्या मतलब
तेरी गलियों में आ बैठे,कन्हैया राधिका रानी
हमारे बृज़ के रखवाले,कन्हैया राधिका रानी
मेरे नैनों के हैं तारे,कन्हैया राधिका रानी
हमारे बृज़….
ना जब तक श्याम अपनायें,किशोरी ना करे करूणा
पुकारे जायेंगें हर पल,कन्हैंया राधिका रानी
हमारे बृज़ के रखवाले,कन्हैया राधिका रानी
मेरे नैनों के हैं तारे,कन्हैया राधिका रानी
हमारे बृज़….
हैं सारे जग के रखवाले,कन्हैया राधिका रानी
मेरे नैनों के हैं तारे,कन्हैया राधिका रानी
हमारे बृज़ के रखवाले,कन्हैया राधिका रानी
मेरे नैनों के हैं तारे,कन्हैया राधिका रानी
हमारे बृज़….
चरण रज में ही रख लो तुम,कन्हैया राधिका रानी
तुम्हारा ही है ये जीवन,कन्हैया राधिका रानी
बिसारे हो क्यों पन अपना,कन्हैया राधिका रानी
अहम सब दिल से मिट जायें,कन्हैया राधिका रानी
तेरी गलियों में आ बैठे,कन्हैया राधिका रानी
पुकारे जायेंगें हर पल,कन्हैया राधिका रानी
मेरे नैनों के हैं तारे,कन्हैया राधिका रानी
हमारे बृज़ के रखवाले,कन्हैया राधिका रानी
मेरे नैनों के हैं तारे,कन्हैया राधिका रानी
हमारे बृज़….
इस भावपूर्ण पंक्ति के माध्यम से हर हृदय में यह संदेश जगता है कि राधा-कृष्ण ही ब्रज के सच्चे रक्षक और हमारे जीवन के आधार हैं। हमारे बृज़ के रखवाले, कन्हैया राधिका रानी का स्मरण करते ही मन भक्तिरस में डूब जाता है और जीवन में एक अनोखी शांति और आनंद का अनुभव होता है।

