मऊ। मंगलवार की सुबह शहर कोतवाली क्षेत्र के बलिया मोड़ पर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। सब्जी मंडी जा रहे 24 वर्षीय मनीष मौर्य को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए। गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया और बलिया मोड़ पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित रहा।
स्थानीय लोगों के अनुसार, पुलिस द्वारा सुबह भारी वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान दो ट्रक पहले से सड़क पर खड़े थे। पीछे से आ रहा एक अन्य ट्रक चेकिंग से बचने की कोशिश में तेज रफ्तार से निकलने लगा और सड़क किनारे चल रहे मनीष को रौंदते हुए फरार हो गया।
सूचना पर एएसपी अनूप कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझा-बुझाकर स्थिति शांत कराई और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। एएसपी ने बताया कि घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में ट्रक कैद हुआ है। नंबर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।
