RS Shivmurti

चंदौली के आर.डी. मेमोरियल हॉस्पिटल ने कोलकाता की घटना के विरोध में ओपीडी बंद रखकर जताया आक्रोश

खबर को शेयर करे

चंदौली। कोलकाता मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुए शर्मनाक रेप के मामले में आर.डी. मेमोरियल हॉस्पिटल, चंदौली ने देश भर में हुए एक दिन की सामूहिक बंदी का समर्थन करते हुए अपनी ओपीडी सेवाएं बंद रखीं। इस दौरान, अस्पताल के चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों ने कैंडल जलाकर डॉ. मोमिता देबनाथ को श्रद्धांजलि अर्पित की।

RS Shivmurti

आर.डी. मेमोरियल हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक, डॉ. सुभम सिंह ने इस घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार की घटना अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने सरकार से मांग की कि दोषियों को फांसी की सजा दी जाए, ताकि भविष्य में स्वास्थ्यकर्मी अपने कार्यस्थल पर सुरक्षित और निर्भीक होकर मरीजों की सेवा कर सकें।

इस मौके पर अमन सिंह, डॉ. नीतू मिश्रा, चंद्रभूषण प्रजापति, नीरज जायसवाल, राज नंदनी, कविता, अंजली, सीमा, चंदन, और अमित पांडेय सहित अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर एकजुटता का प्रदर्शन किया और पीड़ित के लिए न्याय की मांग की।

इसे भी पढ़े -  चंदौली जिले में दहेज हत्या के आरोपी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई
Jamuna college
Aditya