RS Shivmurti

चंदौली एसपी आदित्य लांग्हे के रडार पर आधे दर्जन थाना प्रभारी, कार्यशैली पर उठे सवाल

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

एसपी ने की मासिक क्राइम मीटिंग, भ्रष्टाचार और लापरवाही पर जताई सख्त नाराजगी

RS Shivmurti

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बुधवार को मासिक क्राइम मीटिंग आयोजित कर थानावार कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की और कई लंबित मामलों में हो रही लापरवाही पर गंभीर रुख अपनाया। एसपी ने विशेष रूप से दो विवेचना अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू करवाई और संकेत दिए कि जल्द ही कई थाना प्रभारी उनकी निगरानी में आ सकते हैं, जिनकी कार्यशैली से वे संतुष्ट नहीं हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, एसपी लांग्हे ने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर उनका जीरो टॉलरेंस की नीति है और वे जल्द से जल्द लंबित विवेचनाओं के निस्तारण के लिए क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अर्दली रूम का आयोजन करने के आदेश देंगे। उन्होंने अपराधों की समीक्षा के दौरान पिछले तीन सालों के तुलनात्मक अपराध आंकड़ों, निरोधात्मक कार्यवाही, लंबित विवेचनाओं, वांछित अभियुक्तों पर कार्रवाई, जघन्य अपराधों की समीक्षा की और उन मामलों में त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता जताई।

एसपी ने महत्वपूर्ण अपराधों जैसे हत्या, दहेज हत्या, बलात्कार, लूट-डकैती और अपहरण की घटनाओं की भी समीक्षा की, साथ ही गुमशुदा व्यक्तियों की बरामदगी, ई-मलखाना, जमानती वारंट नोटिस तामील और जन शिकायतों के निस्तारण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

चंदौली पुलिस को अब एसपी लांग्हे के कड़े निर्देशों का पालन करते हुए अपनी कार्यशैली में सुधार लाने का कड़ा दबाव है, और अधिकारियों को भ्रष्टाचार और लापरवाही के खिलाफ सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी गई है।

ब्यूरोचीफ गणपत राय

इसे भी पढ़े -  *अब वक्त है जवाब देने का: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर निर्णायक कदम जरूरी--लल्लन राय
Jamuna college
Aditya