RS Shivmurti

पीडब्ल्यूडी नयी सड़कों के निर्माण के साथ युटिलिटी डक्ट का प्राविधान अवश्य करें – जिलाधिकारी

खबर को शेयर करे

कार्यदायी संस्था रोड कटिंग हेतु सम्बन्धित विभाग से पूर्वानुमति अवश्य प्राप्त करें-एस राजलिंगम
जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में रोड कटिंग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सम्बन्धित विभाग समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करायें। इसके लिए एसओपी बनाने का निर्देश दिया जिसका नोडल नगर निगम को बनाने के लिए कहा।
अधिशासी अभियंता, प्रान्तीय खण्ड, लो०नि०वि०, वाराणसी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद वाराणसी माननीय प्रधानमंत्री जी, भारत सरकार का संसदीय क्षेत्र है व माननीय प्रधानमंत्री जी, भारत सरकार, माननीय मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश सरकार, महत्वपूर्ण व अतिमहत्वपूर्ण महानूमावों का आगमन जनपद में प्रायः बना रहता है, उपरोक्त विभागों द्वारा समय-समय पर वाराणसी शहर के लोक निर्माण विभाग के मार्गों पर रोड कटिंग का कार्य कराया जाता है, परन्तु रेस्टोरेशन चार्ज संबंधित विभागों द्वारा जमा नहीं किया जाता है। रेस्टोरेशन का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जाता है। किन्तु पूर्व में किये गये मार्ग कटिंग का रेस्टोरेशन चार्ज जमा न करने पर ठेकेदारों के देयकों का भुगतान लम्बित है, जिससे ठेकेदारों द्वारा रेस्टोरेशन का कार्य करने में असमर्थता व्यक्त किया जा रहा है . विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि दिनांक 27.12.2023 तक अधोहस्ताक्षरी को सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करायें। उपरोक्त पर अधिशासी अभियन्ता, नगरीय विद्युत निर्माण खण्ड-प्रथम, पू०वि०वि०नि०लि०, भेलूपुर, वाराणसी द्वारा अवगत कराया गया है कि रेस्टोरेशन की धनराशि रू0 7.54 करोड़ की मांग की गयी है। जिसके संबंध में दिनांक 27.12.2023 तक की गयी मांग की स्पष्ट जानकारी दी जायेगी।
जल कल विभाग को निर्देशित किया गया कि दिनांक 27.12.2023 तक अधोहस्ताक्षरी को सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करायें। उपरोक्त पर सचिव जल कल विभाग, नगर निगम भेलूपुर, वाराणसी द्वारा अवगत कराया गया है कि रेस्टोरेशन की धनराशि रू0 3.28 करोड़ के संबंध में अधिशासी अभियंता, प्रान्तीय खण्ड, लो०नि०वि०, वाराणसी से जल कल विभाग के सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता द्वारा समन्वय स्थापित कर दिनांक 27.12.2023 तक हल निकाल लिया जायेगा दिनांक 27.12.2023 को नगर निगम के सदन पेश किया जायेगा।
‌ अधोहस्ताक्षरी द्वारा अधिशासी अभियंता, प्रान्तीय खण्ड, लो०नि०वि०, वाराणसी को निर्देशित किया गया कि मार्गो के सतह सुधार कार्य से एक सप्ताह पूर्व विद्युत विभाग/जल कल विभाग/जल निगम / गेल इण्डिया/ बी०एस०एन०एल० को मेनहोल रेजिंग करने हेतु अवश्य अवगत कराये साथ ही साथ रोड कटिंग की अनापत्ति प्रमाण -पत्र की एक प्रति पुलिस विभाग यातायात को पृष्ठांकित किया जाये।
गेल इण्डिया को निर्देशित किया गया कि रेस्टोरशन चार्ज की धनराशि 01 सप्ताह के अन्दर लोक निर्माण विभाग के पक्ष में जमा करना सुनिश्चित करें। इस पर मुख्य महाप्रबन्धक, गेल इण्डिया शहरी गैस वितरण, ऊर्जा भवन, सी०एन०जी० मदर स्टेशन, भगवानपुर, हरहुआ, वाराणसी द्वारा अवगत कराया गया कि एक सप्ताह में रेस्टोशन चार्ज की धनराशि रू0 62.00लाख लोक निर्माण विभाग को प्राप्त करा दिया जायेगा।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  चंदौली। आकाशिय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Jamuna college
Aditya