RS Shivmurti

पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति का ओबरा में अध्यक्ष और महासचिव का हुआ गठन

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

सोनभद्र – ओबरा में सेक्टर 8 गीता मंदिर पर पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति का गठन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति के जिला अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता के द्वारा की गई । जिसमें पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति की बैठक में नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। बैठक में पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति सोनभद्र के जिला अध्यक्ष के द्वारा अध्यक्ष अरविन्द कुशवाहा व महासचिव अजीत सिंह नाम का प्रस्ताव रखा गया । जिस पर सभी पत्रकारों ने सर्वसम्मत स्वीकृति देकर अपने अध्यक्ष व महामंत्री का अभिवादन किया। इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरविन्द कुशवाहा ने कहा कि पत्रकार चौथे स्तंभ के रूप में अपनी निस्वार्थ सेवा भाव से राष्ट्र की निर्माण में अपनी भूमिका निभाते हैं और अपनी जान को जोखिम में रखकर रिपोर्टिंग के कार्यों में लगे रहते हैं। लेकिन उनकी सुरक्षा को लेकर ससंय की स्थिति बनी रहती है। इस ओर संगठन का प्रयास रहेगा की पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर संगठन शासन प्रशासन स्तर पर मांग रखना , प्रमुखता पर रहेगी , तथा किसी भी पत्रकार बंधु के साथ अन्याय न हो इस ओर भी संगठन का प्रयास रहेगा । पत्रकारों का हित संगठन के लिए सर्वोपरि है ,और अध्यक्ष होने के नाते मैं अपने इस जिम्मेवारी का निर्वहन ईमानदारी व निष्ठा से करूंगा । जिससे पत्रकार बंधु अपनी पत्रकारिता को निष्पक्ष व निडर होकर अपनी पत्रकारिता कर सकें । पत्रकारों के न्याय लिए संगठन हमेशा तैयार रहेगा। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सतीश भाटिया,भोला दुबे,राम प्यारे,सुरेंद्र सिंह,राकेश अग्रहरी,कृपा शंकर पाण्डेय, सन्तोष साहनी, कन्हैया केशरी,अनुज जयसवाल,विकाश कुमार,शिव प्रताप सिंह, कुमधज चौधरी,मुस्ताक अहमद, किरन गौड़ आदि पत्रकार मौजूद रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा प्रतिदिन की भांति जनता दर्शन में आए फरियादियों की सुनी गई समस्याएं

रिपोर्ट: कुम्धज चौधरी (ब्यूरो चीफ सोनभद्र)

Jamuna college
Aditya