


चंदौली: पुलिस की तत्परता से शराब तस्करी की योजना विफल

चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे के नेतृत्व में चलाए गए एक ऑपरेशन के दौरान, 70 लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ी गई, जिसे पंजाब से बिहार भेजने की योजना थी। यह घटना बुधवार को उस समय घटित हुई जब पुलिस को एक मुखबिर से जानकारी मिली कि तस्कर शराब लेकर जा रहे हैं। इसके बाद सर्विलांस और स्वाट टीम ने ट्रेलर को नेशनल हाईवे पर रोककर उसकी तलाशी ली।
तस्करों ने ट्रेलर को तिरपाल से ढक रखा था और उसमें पुट्टी पेंट की 50 बोरी का चालान दिखाया। लेकिन गहनता से जांच करने पर ट्रेलर में 680 पेटियों (6012 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब मिली। पुलिस ने तस्कर जुगराज सिंह, निवासी पंजाब को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बिहार में चुनाव होने के कारण शराब की खपत बढ़ने की उम्मीद थी, इसलिए तस्कर शराब की तस्करी में जुटे थे। मामले की जांच जारी है और पुलिस इस तस्करी रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
ब्यूरोचीफ गणपत राय