RS Shivmurti

फोर लेन सड़क निर्माण में देरी से जनता परेशान

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी।वाराणसी में लहरतारा से बीएचयू तक फोर लेन सड़क निर्माण का कार्य दिसंबर 2024 तक पूरा होना था, लेकिन कार्यदायी संस्था की लापरवाही के कारण अब तक यह अधूरा पड़ा है। निर्माण कार्य में देरी से स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

RS Shivmurti

मंडुवाडीह चौराहे पर चौड़ीकरण में बाधा

लहरतारा से मंडुवाडीह चौराहे तक का हिस्सा खासतौर पर परेशानी का कारण बना हुआ है। चौराहे के चौड़ीकरण का कार्य कुछ मकानों के न टूटने के कारण रुका हुआ है। इसके चलते पीक आवर्स में जबरदस्त जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा होती है।

भिखारीपुर में गिट्टी बनी मुसीबत

भिखारीपुर क्षेत्र में कार्यदायी संस्था द्वारा सड़क पर गिट्टी डाल दी गई है, जिससे राहगीरों को चलने में दिक्कत हो रही है। वहीं, ऑटो चालक इस गिट्टी का फायदा उठाकर अपनी गाड़ियां खड़ी कर रहे हैं, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है।

कब जागेंगे जिम्मेदार अधिकारी?

स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य की धीमी गति से वे परेशान हैं, लेकिन संबंधित अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। यदि जल्द ही निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया, तो आने वाले समय में परेशानी और बढ़ सकती है। जनता अब इंतजार में है कि आखिर कब जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान देंगे और सड़क निर्माण को शीघ्र पूरा करेंगे।

इसे भी पढ़े -  बनारस रेल इंजन कारखाना ने 124 इलेक्ट्रिक लोको बोगियों का निर्माण कर नया कीर्तिमान स्थापित किया
Jamuna college
Aditya