हजारो किसान एवं विविध संगठनो के सामाजिक एवं राजनीतिक नेतृत्वकर्ताओ ने मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर से पीड़ित किसानो को न्याय दिलाकर छेदी बाबा को सच्ची श्रद्धान्जली देने का लिया संकल्प
रोहनिया। मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर किसान अन्दोलन के अगुआ कृष्ण प्रसाद पटेल उर्फ छेदी बाबा को भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के तत्वावधान में बैरवन स्थित उनके पैतृक आवास पर आयोजित श्रद्धान्जली सभा में किसानो का जनसैलाब उमड़ा।कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं ट्रान्सपोर्ट नगर किसानो के मुकदमे का सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता आकाश काकड़े सहित विविध सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनो के नेतृत्वकर्ता एवं हजारो किसानो ने एक स्वर से किसानो के वैधानिक हक अधिकार को दिलवाकर किसान अन्दोलन के अगुआ कृष्ण प्रसाद पटेल उर्फ छेदी बाबा को सच्ची श्रद्धान्जली अर्पित करने का संकल्प लिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सहप्रभारी राजेश तिवारी ने कहा कि छेदी बाबा योद्धा अंदोलन कारी थे, उनके सपने किसानो को वैधानिक हक हकूक दिलवाने के लिए कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।मोहनसराय किसान अंदोलन के मुख्य संरक्षक किसान नेता विनय शंकर राय “मुन्ना” ने कहा कि निडर एवं योद्धा अंदोलनकारी छेदी बाबा आजीवन किसान हितो हेतु संघर्ष करते रहे। “छेदी बाबा” के बैरवन पैतृक निवास के सामने हजारो किसानो ने अपने अंदोलन के नेता के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धासुमन
अर्पित किया। श्रद्धान्जली सभा का संचालन किसान नेता विनय शंकर राय “मुन्ना” ने किया। श्रद्धांजलि समारोह कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश के सहप्रभारी राजेश तिवारी, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता आकाश काकड़े, शशि प्रताप सिंह, कांग्रेस कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, विजय नारायण वर्मा, उदय प्रताप,अवधेश प्रताप, शरद सिंह, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अरूणेश सिंह “अन्नू”, जिला पंचायत सदस्य दर्शन यादव,ललित यादव, कैलाश पटेल, फूलचन्द पटेल, कांगेस जिला उपाध्यक्ष विश्वनाथ कुंवर, राजीव सिंह, संतोष मौर्य आशीष सिंह, अमलेश पटेल, प्रेम साव, मेवा पटेल, दिनेश तिवारी, विजय गुप्ता, नीरज सहित सैकड़ो किसान शामिल रहे।