मोहनसराय किसान अंदोलन के अगुआ कृष्ण प्रसाद पटेल उर्फ “छेदी बाबा” के बैरवन पैतृक निवास पहुँचकर श्रद्धासुमन अर्पित किये कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय
रोहनिया। मोहनसराय किसान अंदोलन के अगुआ कृष्ण प्रसाद पटेल उर्फ “छेदी बाबा” के विगत 22 नवंबर को हुये निधन की सूचना पर शोक संवेदना व्यक्त करने बैरवन उनके पैतृक निवास पहुँचकर श्रद्धासुमन अर्पित किये और उनकी पत्नी जगमन्नी देवी एवं बेटे विजय नारायण वर्मा, उदय प्रताप पटेल एवं अवधेश प्रताप पटेल सहित परिजनो से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किये उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय । अजय राय ने परिजनो को सम्बल और किसानो को हर सम्भव मदद का भरोसा देते हुये कहे कि किसान विरोधी मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से पीड़ित किसानो को वैधानिक हक अधिकार दिलवाकर न्याय दिलाना ही किसान अन्दोलन के अगुआ कृष्ण प्रसाद पटेल उर्फ छेदी बाबा को सच्ची श्रद्धान्जली होगी ।
मोहनसराय किसान अंदोलन के मुख्य संरक्षक किसान नेता विनय शंकर राय “मुन्ना” ने कहा कि निडर एवं योद्धा अंदोलनकारी छेदी बाबा आजीवन किसान हितो हेतु संघर्ष करते रहे , 16 मई 2023 को मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर की जमीन जिलाप्रशासन द्वारा दमनात्मक तरीके से कब्जे में पुलिस के लाठीचार्ज में बुरी तरह घायल होने के बाद भी अंदर से चोट की पीड़ा को परिवार और हम किसानो को छिपाकर संघर्ष करते थे छेदी बाबा , वे सरकार के अवैधानिक एवं दमनात्मक कृत्य से भी कुण्ठित तथा विचलित रहते थे।
श्रद्धासुमन अर्पित करने वाले मुख्य रूप से किसान नेता विनय शंकर राय “मुन्ना”, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, कांगेस जिला उपाध्यक्ष विश्वनाथ कुंवर, राजीव सिंह, मनीष मोरलिका, संतोष मौर्य आशीष सिंह, प्रेम साव,मेवा पटेल, नीरज,राहुल पटेल, उमाशंकर पटेल, बालकरन, सत्येंद्र कुमार, रामराजपटेल, सुरेंद्र कुमार, सुरेश, लल्लू पटेल, छोटेलाल, राजेंद्र, दसरथ, भगवानदास, सोभनाथ, लाल बहादुर, अशोककुमार, जियाराम, राज नारायण पटेल, प्रेमराज, राजा पटेल, विजय शंकर सिंह, जय प्रकाश
अमलेश पटेल,रमेश पटेल, प्रदीप कुमार,अजीत कुमार शर्मा, खटाई लाल शर्मा, रामनारायन, बच्चालाल मौर्या,महाजन, रमेश पटेल, श्यामजीत पटेल, प्रमोद, कल्लू यादव, कल्लू पटेल सहित सैकड़ो किसान शामिल थे।