RS Shivmurti

बांग्ला देश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन

खबर को शेयर करे

सोनभद्र जिले के अलग अलग इलाको में आज हिन्दू रक्षा समिति सोनभद्र बांग्लादेश में हिन्दुओं व अन्य अल्पसंख्यकों के प्रति हो रही हिंसा व अत्याचार के विरुद्ध हिन्दू आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। इस आक्रोश रैली में संयुक्त राष्ट्र संघ से बांग्लादेश के हिन्दुओं व अन्य अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया गया। हिंदू संगठनों ने जुलूस निकालकर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए जमकर नारेबाजी किया। हिंदू संगठनों ने राष्ट्रपति के नामित ज्ञापन सौंपा। ओबरा नगर के राम मंदिर प्रांगण से हिन्दू संगठनों ने रैली निकालकर नगर के विभिन्न रास्तों से होते हुए मुख्य चौराहे पर सभा किया।

RS Shivmurti

वही उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री संजीव गोंड ने कहा कि, बांग्लादेश में शेख हसीना की लोकतांत्रिक सरकार का तख्ता पलटने के बाद बांग्लादेश की अराजक छात्रों की सिविल सोसाइटी द्वारा हिन्दू, सिख एवं अल्पसंख्यक धार्मिक स्थानों, दुकानो एवं घरों को नष्ट किया जा रहा है। हिन्दू महिलाओं का अपहरण किया जा रहा है। हिन्दू बालिकाओं के साथ बलात्कार एवं उनका अपहरण जारी है।

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ जो अत्याचार हो रहा है उसको रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ एवं विश्व मानवाधिकार आयोग और अल्पसंख्यक आयोग को तत्काल कार्रवाई करना चाहिए। उन्हांने कहा कि भारत के पड़ोस में हिन्दुओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर भारत चुप नहीं रह सकता क्योंकि भारत की प्रतिबद्धता है कि दुनिया में शान्ति कायम रहे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और कुछ विदेशी ताकते बांग्लादेश के माध्यम से भारत में भी अशान्ति फैलाने के लिए आतंकवादियों की घुसपैठ भारत में करा सकते है हमें इसके प्रति भी सतर्क रहना होगा। विश्व हिन्दू परिषद के प्रतिनिधि ने मांग किया कि भारत सरकार बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

इसे भी पढ़े -  दर्शनार्थियों से भरी एक लग्जरी बस पलटी

रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी

Jamuna college
Aditya