RS Shivmurti

कर्मचारियों की वर्षों से लंबित पदोन्नति एवं पेंशन निर्धारण तथा द्विपक्षीय वार्ता किए जाने में की जा रही हिलाहवाली के विरोध में विद्युत कर्मी आंदोलन करेंगे ।

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

कर्मचारियों की वर्षों से लंबित पदोन्नति एवं पेंशन निर्धारण तथा द्विपक्षीय वार्ता किए जाने में की जा रही हिलाहवाली के विरोध में विद्युत कर्मी आंदोलन करेंगे

RS Shivmurti

वाराणसी बुधवार-3 जनवरी विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधियों के साथ अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की अध्यक्षता में कार्पोरेशन प्रबंधन से दिनांक 20 दिसंबर 2023 को संपन्न द्विपक्षीय वार्ता में अध्यक्ष महोदय द्वारा स्पष्ट किया गया था की 16 मार्च से 19 मार्च 2023 की हड़ताल में प्रतिभाग करने वाले किसी कर्मचारी का ना तो पेंशन रोका जाएगा एवं न हीं पदोन्नति तथा वार्षिक बढ़ोतरी। उनका कहना था कि इस संदर्भ में सभी डिस्कॉम को निर्देश किया जा चुका है और संगठन प्रतिनिधियों से भी द्विपक्षीय वार्ता कर समस्याओं के निराकरण करने का निर्देश दे दिया गया है बावजूद इसके डिस्काम स्तर से मंडल एवं खंड स्तर से वर्षों से पदोन्नति की कार्यवाही नहीं की जा रही है वर्षों से कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण लंबित है इसका समाधान नहीं किया जा रहा है दिपक्षीय वार्ता हेतु बार-बार अनुरोध करने के बाद ही द्विपक्षीय वार्ता आयोजित नहीं की जा रही है जिसके कारण समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है ओटीएस योजना में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा बावजूद इसके अच्छा प्रदर्शन करने वाले खंडो ,मंडलों, जोनो एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन करने में भी कोताही की जा रही है ।अध्यक्ष महोदय उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के निर्देश एवं मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के आदेश का पालन करने में की जा रही हीला हवाली से कर्मचारियों में असंतोष उत्पन्न हो गया है जिसके कारण विद्युत कर्मी आंदोलन का रास्ता अपनाने पर बाध्य हो सकते हैं इस संदर्भ में विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधियों एवं सदस्यों की दिनांक 3 जनवरी को यूनियन भवन भिखारीपुर में श्री आर0 के0 वाही की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें वक्ताओं ने प्रबंध निदेशक पूर्वांचल महोदय से अपील किया कि माननीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड एवं माननीय मुख्य सचिव के आदेश के अनुपालन में विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश के लंबित मांग पर जल्द से जल्द द्विपक्षीय वार्ता आयोजित कर लंबित समस्याओं का समाधान करने का कष्ट करें।जिससे कर्मचारियों में उत्साह पैदा हो सके।
बैठक को सर्वश्री डॉ0 आर0 बी0 सिंह ,ओ०पी०सिंह आर०के०वाही, जीउत लाल विजय सिंह,राघवेन्द्र गोस्वामी,अमितानंद त्रिपाठी, गुलाबचंद,तपन चटर्जी, के0पी0दुबे,सुरेश सिंह, अंकुर पांडेय, आदि नेताओं ने संबोधित किया।

  
इसे भी पढ़े -  दुलदुल का ऐतिहासिक जुलूस उठा
Jamuna college
Aditya