magbo system

वाराणसी विकास प्राधिकरण में पदोन्नति और स्थायीकरण आदेश जारी

वाराणसी(सोनाली पटवा): 18 सितंबर 2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग द्वारा प्राधिकरण के दो कर्मचारियों को पदोन्नति और स्थायीकरण आदेश प्रदान किए गए। इस अवसर पर वरिष्ठ लिपिक अवधेश कुमार पांडेय को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ सहायक के स्थायी पद पर पदोन्नति दी गई। उपाध्यक्ष महोदय ने स्वयं उन्हें यह पदोन्नति प्रमाण पत्र सौंपा।

इसके साथ ही, विनोद कुमार यादव, जो पहले अस्थायी कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत थे, उन्हें भी कनिष्ठ लिपिक के पद पर स्थायीकरण का आदेश पत्र प्रदान किया गया। यह आदेश वाराणसी विकास प्राधिकरण में काम करने वाले कर्मचारियों के कार्य और समर्पण को मान्यता देने का प्रतीक है।

खबर को शेयर करे