28 कैमरे और 12 घंटे के अथक प्रयास से मिला प्रियांशु , खोजवा चौकी इंचार्ज पवन पांडेय ने संभाली थी कमान

खबर को शेयर करे

प्रियांशु चौहान उम्र क़रीब 12 वर्ष पुत्र कल्लू चौहान पता दशमी थाना भेलूपुर घर से समय 10.00 बजे ट्यूशन जाने के लिए निकले न ट्यूशन गए न घर गए , परिवार को जब इसकी सूचना मिली , तो हड़कंप मच गया , आनन फ़ानन में परिवार खोजवा पुलिस चौकी पहुंचीं , जहाँ चौकी इंचार्ज पवन पांडेय ने सक्रियता दिखाई और 28 कैमरे को चेक कर कंदवा से बच्चे जी बरामद कर घर वालों को सुपुर्द किया गया

इसे भी पढ़े -  अटल जी के जयंती पर निकली सुशासन यात्रा व कंबल वितरण
Shiv murti
Shiv murti