

सीएम योगी के नेतृव में मार्ग दर्शन में दंगा मुक्त प्रदेश बनाने- विजय कुमार

सुरक्षित प्रदेश बनाने में पुलिस खरी उतरी है- विजय कुमार
स्मार्ट पुलिलसिंग के लिए मुख्यालय ततपर है- विजय कुमार
अपराधो पर लगाम लगाने के लिए पोर्टल बनाया गया था- विजय कुमार
कहाँ कौन सा अपराध ज्यादा हो रहे है- विजय कुमार
रात्रि में शाम को किस समय अपराध कहा हो रहे है- विजय कुमार
उसका पता इस पोर्टल के माध्यम से लगाया जा सकता है- विजय कुमार
कहाँ चोरियां ग्रह भेदन व अन्य अपराध हुए है उसको देखा जा सकता- विजय कुमार
ऐसे स्थानों को चिन्हित करके वहां बेहतर पुलिसिंग की जा रही है- विजय कुमार
सीसीटीवी के माध्यम से हम काभी हद तक हम अपराध रोक सकते है- विजय कुमार
इस पोर्टल के माध्यम से थाने स्तर से क्या कदम उठाए गए- विजय कुमार
उसको हम पोर्टल के माध्यम से देख सकते है- विजय कुमार
पहले होता था कि हत्याएं ज्यादा होती थी- विजय कुमार
उसको रोकने के लिए कोई ठोस रणनीति नही होती थी- विजय कुमार
अब पोर्टल के माध्यम बेहतर रणनीति बनाई जा रही है- विजय कुमार
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए हम ट्रायल रन कर रहे है- विजय कुमार
अगर कोई गाड़ी फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर सड़क पर चल रही है- विजय कुमार
सड़क पर हाइवे पर हम npr कैमरे लगाएंगे- विजय कुमार
जिससे गाड़ी को ट्रेस किया जा सकता है- विजय कुमार
अयोध्या को लेकर वृहद सुरक्षा योजना है- विजय कुमार
अयोध्या हनुमान गड़ी कनक मंदिर के लिए हम एआई का प्रयोग कर रहे है- विजय कुमार
बड़े पैमाने पर हमने सुरक्षा के इंतजाम करेगे- विजय कुमार
एआई के माध्यम से हम लोगो को गाड़ियों को संदिग्ध आचरण वालो को हम चिन्हित करेगे- विजय कुमार
चिन्हित करने के बाद उनपर कार्यवाई होगी- विजय कुमार