RS Shivmurti

लखनऊ में कांग्रेस नेताओं को रोकने की तैयारी, विधानसभा छावनी में तब्दील

खबर को शेयर करे

लखनऊ पुलिस ने कांग्रेस नेताओं के आंदोलन को रोकने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। जगह-जगह बसें लगाकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। विधानसभा परिसर को पूरी तरह छावनी में बदल दिया गया है, जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है।

RS Shivmurti

कांग्रेस कार्यालय से लेकर विधानसभा तक सुरक्षाकर्मी सतर्क दिखाई दे रहे हैं। पीएसी की कई बटालियन सुरक्षा में तैनात की गई हैं। इसके अलावा, लखनऊ के सभी डीसीपी और एसीपी मौके पर मौजूद हैं।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। लखनऊ पुलिस का यह कदम कांग्रेस के संभावित आंदोलन को देखते हुए उठाया गया है, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।

इसे भी पढ़े -  धूमधाम से मनाया मुलायम सिंह यादव का 85 वां जन्मदिन
Jamuna college
Aditya