RS Shivmurti

वाराणसी में भव्य अन्नकूट महोत्सव की तैयारियाँ अंतिम चरण में

खबर को शेयर करे

शिव की नगरी काशी में अन्नकूट महोत्सव की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। विभिन्न मंदिरों में छप्पन भोग और लड्डुओं की भव्य झांकी सजाई जाएगी। वाराणसी के प्रसिद्ध श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, मां अन्नपूर्णा, मां विशालाक्षी, बड़ा गणेश मंदिर, और धर्मसंघ परिसर स्थित मणिमंदिर में अन्नकूट के अवसर पर विशेष आयोजन किए जाएंगे।

RS Shivmurti

इस बार धर्मसंघ स्थित मणिमंदिर में होने वाला अन्नकूट महोत्सव बेहद खास होगा, जहाँ 101 क्विंटल का छप्पन भोग सजाया जाएगा। साथ ही, पांच हजार घरों से तैयार रसोई भी महालक्ष्मी को अर्पित की जाएगी। धर्मसंघ के महामंत्री पं. जगजीतन पांडेय ने बताया कि इस बार घर की रसोई के लिए डिजिटल फॉर्म भरवाए जा रहे हैं, जिससे श्रद्धालु अपने घरों से भोग भेज सकेंगे।

मां अन्नपूर्णा मंदिर में इस बार 511 क्विंटल का विशाल अन्नकूट सजाया जाएगा, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। मां विशालाक्षी देवी के मंदिर में दो नवंबर को सुबह 5 बजे से माता के दर्शन के लिए पट खोले जाएंगे। इस अवसर पर माता की झांकी को विभिन्न प्रकार के लड्डुओं से सजाया जाएगा। बड़ा गणेश मंदिर और अन्य छोटे-बड़े मंदिरों में भी अन्नकूट की भव्य झांकी सजाई जाएगी।

इसे भी पढ़े -  बरेका के सूर्यसरोवर पर उमड़ा आस्था का सैलाब
Jamuna college
Aditya