RS Shivmurti

वाराणसी में छठ महापर्व की तैयारी पूरी, घाटों पर विशेष सफाई अभियान

खबर को शेयर करे

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 7-8 नवंबर को मनाए जाने वाले महापर्व डाला छठ के लिए नगर निगम ने पूरी तैयारी कर ली है। महापौर अशोक कुमार तिवारी और नगर निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी लगातार घाटों और कुंडों का निरीक्षण कर रहे हैं। नगर निगम ने करीब 3,000 कर्मचारियों को घाटों की सफाई के कार्य में लगाया है, ताकि गंगा और वरुणा नदी के सभी 84 घाट और 63 कुंड साफ-सुथरे रहें।

RS Shivmurti

महापौर के निर्देश पर सभी घाटों पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गई है, जिससे घाट रात्रि में भी जगमग रहेंगे। अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्य और अन्य अधिकारी लगातार सफाई कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। घाटों पर सफाई के अलावा नदी में बहते माला-फूल की सफाई के लिए ट्रैश स्कीमर भी लगाया गया है, जो रातभर घाटों पर चक्कर लगाकर सफाई करेगा।

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ऑनलाइन मॉनिटरिंग के जरिए सफाई व्यवस्था की देखरेख कर रहे हैं। 7 नवंबर की शाम पूजा समाप्त होने के तुरंत बाद घाटों की सफाई के लिए विशेष टीमों की तैनाती की जाएगी ताकि 8 नवंबर को प्रातःकाल पूजा के समय घाट पूरी तरह से साफ-सुथरे मिलें।

इसे भी पढ़े -  राजातालाब तहसील पर लोकबंधु राजनारायण जी की जयंती के पूर्व संध्या पर अधिवक्ताओं ने 107 दीप जलाकर किया याद
Jamuna college
Aditya