RS Shivmurti

वाराणसी महायोजना-2031 के तहत जोनल डेवलपमेंट प्लान की तैयारी

खबर को शेयर करे

भारत सरकार की अमृत योजनान्तर्गत वाराणसी विकास क्षेत्र की जीआईएस आधारित “वाराणसी महायोजना-2031” एवं “रामनगर-पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर महायोजना-2031” को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा स्वीकृत किया गया है। इन महायोजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु वाराणसी विकास प्राधिकरण ने जोनल डेवलपमेंट प्लान (Zonal Development Plan) तैयार करने का निर्णय लिया है। यह प्लान शहर के व्यवस्थित, योजनाबद्ध और सुदृढ़ विकास में सहायक होगा तथा नागरिकों की जीवन गुणवत्ता को सुधारने में मदद करेगा।

RS Shivmurti

जोनल प्लान की भूमिका एवं उद्देश्य

जोनल डेवलपमेंट प्लान किसी भी शहर को सुव्यवस्थित करने की एक महत्वपूर्ण इकाई है। इसका मुख्य उद्देश्य आवागमन और यातायात व्यवस्था को सुनियोजित करना है। यह सड़क नेटवर्क, सार्वजनिक परिवहन और यातायात समस्याओं को कम करने के साथ-साथ आवागमन को सहज बनाने हेतु बेहतर संरचना प्रदान करता है। इस प्लान से शहर में वाणिज्यिक और औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, जिससे निवेश में वृद्धि होगी और आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।

निविदा प्रक्रिया

वाराणसी के जोनल डेवलपमेंट प्लान को तैयार करने हेतु निविदा (Tender) 17 दिसंबर 2024 को आमंत्रित की गई है। इस प्रक्रिया में श्रेष्ठ कंपनियों का चयन किया जाएगा, जिन्हें इस महत्वपूर्ण कार्य का दायित्व सौंपा जाएगा। इस योजना का उद्देश्य शहर के विकास को सुनियोजित रूप से आगे बढ़ाना और नागरिकों के लिए सुविधाजनक एवं उन्नत जीवन सुनिश्चित करना है।

इसे भी पढ़े -  प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय में मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने जनसुनवाई कर लोगो की समस्याओं का किया समाधान
Jamuna college
Aditya