RS Shivmurti

प्रतापगढ़:हर साल की भांति इस साल भी भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया

खबर को शेयर करे

प्रतापगढ़ जिले के साहबगंज बाहर में हर साल की भांति इस साल भी भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है इस दुर्गा पूजा में बहुत दूर दूर से लोग आरती करने आते हैं

RS Shivmurti

जिसके आज के मुख्य यजमान रिपोर्टर अजय कुमार द्विवेदी विश्व हिंदू परिषद जिला प्रचार प्रसार प्रमुख प्रतापगढ़ के द्वारा आज का पूजा संपन्न हुवा मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य गणेश प्रताप सिंह काशी देवली क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक पांडे जी थे इनको अंग वस्त्र पहनाकर इनका स्वागत किया गया यहां के लोगो में बहुत ही उत्साह और जोश दिख रहा है माता रानी के प्रति और विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है संयोजक शिवम दुबे प्रदीप मोदनवाल संजय सोनी राजकुमार दुबे मनोज केसरवानी विजय सोनी सोनू मोदनवाल संदीप केसरवानी संतोष केसरवानी रंजू मोदनवाल मोनू मोदनवाल गंगा प्रसाद दुबे आदि मौजूद रहे।

Report Sonu Dubey प्रतापगढ़

इसे भी पढ़े -  मां भगवती को यह भोग लगाएं होंगी सभी इच्छायें पूरी
Jamuna college
Aditya