सादी वर्दी में तैनात होंगे पुलिसकर्मी, ड्रोन से रखेंगे नजर; दशहरा पर लाखों की भीड़ से निपटने का मुकम्मल इंतजाम

खबर को शेयर करे

वाराणसी। दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व पर उमड़ने वाली लाखों की भीड़ से निबटने के लिए पुलिस ने मुकम्मल इंतजाम किया है। काशी में स्थापित हो रहीं 650 दुर्गा प्रतिमा पंडालों की निगरानी के लिए 4000 से ज्यादा कैमरे लगाए जाएंगे। पुलिस की 884 महिला जवान सुरक्षा का मोर्चा संभालेंगी।

कारण यह कि दुर्गा प्रतिमाएं तो गत वर्ष जितनी ही स्थापित हो रही हैं, लेकिन अबकी भीड़ उमड़ने का आकलन है जो पुलिस के लिए चुनौती होगा। अनुमान से ज्यादा भीड़ होने पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी

*रिपोर्ट-सोनाली पटवा*

इसे भी पढ़े -  वाराणसी : पोस्टर बनाकर धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास, एफआईआर, सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर