magbo system

Editor

थाना ओबरा पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त के विरुद्ध 14(1) की कार्रवाई करते हुए अभियुक्त के नाम दर्ज 01 अदद ट्रैक्टर वाहन (अनुमानित कीमत 5,25000 लाख रुपये) की चल सम्पत्ति को किया गया कुर्क –

   पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम में गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तों के विरूद्ध 14(1) की कार्यवाही करने के चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी ओबरा श्री हर्ष पाण्डेय के कुशल निर्देशन/ नेतृत्व में थाना ओबरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 65/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त हिफाजत हुसेन उर्फ बाबा S/O कादिर मुहम्मद निवासी कनहरा थाना ओबरा जनपद सोनभद्र के एक अदद ट्रैक्टर संख्या UP64 AW 4510 स्वराज कम्पनी, कीमत पाँच लाख पच्चीस हजार रूपये (525000/- रूपये) जिसको श्रीमान् जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुक्रम में आज दिनांक 26.01.2025 को थाना ओबरा पुलिस द्वारा ग्राम अरंगी से ट्रैक्टर वाहन सं0 UP64 AW 4510 (अनुमानित कीमत 5,25000 लाख रुपये) को थाना ओबरा पुलिस द्वारा कुर्क किया गया।

बरामदगी का विवरण-
ट्रैक्टर वाहन सं0 UP64 AW4510 (अनुमानित कीमत 5,25000 लाख रुपये)

VK Finance

बरामद करने वाली पुलिस टीम-

  1. प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।
  2. हे0का0 ओमकार यादव थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।
खबर को शेयर करे

Leave a Comment