

वाराणसी। थाना मंडुआडीह क्षेत्र अंतर्गत लहरतारा नई बस्ती निवासी निर्मला देवी पत्नी दुर्गा प्रसाद साहनी ने रात्रि में थाने पर आकर प्रार्थना पत्र दिया कि उनका पुत्र अजय साहनी (उम्र लगभग 25 वर्ष) दिनांक 10 अगस्त 2025 को शाम करीब 4:30 बजे बाइक लेकर घर से बिना बताए कहीं चला गया है और अब तक वापस नहीं आया है।
इस सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक अजय राज वर्मा ने उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने पुलिस बल के साथ गुमशुदा युवक की खोज शुरू की और क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की। जांच में पता चला कि अजय साहनी लहरतारा क्षेत्र में ही मौजूद हैं।
पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को सकुशल बरामद कर 24 घंटे के भीतर उसके परिजनों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया। इस त्वरित कार्रवाई पर परिजनों ने थाना मंडुआडीह पुलिस बल का आभार व्यक्त करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की।

