RS Shivmurti

थाना कपसेठी पुलिस ने 25,000 रुपये के इनामी एटीएम चोर को किया गिरफ्तार

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, थाना कपसेठी पुलिस ने दिनांक 27 दिसंबर 2024 को 25,000 रुपये के इनामी अभियुक्त अमरेश यादव को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से 4 एटीएम कार्ड और 18,300 रुपये नगद बरामद किए गए। यह गिरफ्तारी एसबीआई बैंक कपसेठी ओवरब्रिज के पास मुखबिर की सूचना पर हुई।

RS Shivmurti

गिरफ्तार अभियुक्त की जानकारी

अभियुक्त का नाम अमरेश यादव (उम्र 40 वर्ष) है, जो कौड़िया मुडैला, थाना सराय ख्वाजा, जनपद जौनपुर का निवासी है।

अपराध का विवरण

अमरेश यादव ने 1 अक्टूबर 2024 को अपने साथियों के साथ मिलकर एसबीआई बैंक के एटीएम कपसेठी में एक महिला और एक लड़की से एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से पैसे निकाल लिए थे।

बरामदगी का विवरण

  1. 4 एटीएम कार्ड
  2. 18,300 रुपये नगद

पंजीकृत मामले का विवरण

  • मु0अ0सं0 139/2024 धारा 318(4), 303(2), 317(4) बीएनएस, थाना कपसेठी, वाराणसी।

अपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0सं0 400/18 (धारा 379/419/420 भादवि), थाना केराकत, जौनपुर।
  2. मु0अ0सं0 401/18 (धारा 419/420/467/468/411 भादवि), थाना केराकत, जौनपुर।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई को प्रभारी एसीपी श्री शुभम कुमार सिंह के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। टीम में अति0 प्रभारी निरीक्षक श्री अरविंद कुमार सरोज, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार त्रिपाठी, विनय कुमार प्रजापति, अनुराग कृष्ण पांडे और सिपाही अरविंद प्रजापति शामिल थे।

गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इसे भी पढ़े -  शमन मानचित्र न दाखिल करने वाले निर्माणकर्ताओं के विरूद्ध उ0प्र0 नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धारा में कार्यवाही करायी जा रही
Jamuna college
Aditya