


पुलिस अधीक्षक बलिया एवं नगर मजिस्ट्रेट बलिया द्वारा थाना कोतवाली में उपस्थित रहकर सुनी गयी फरियादियों की समस्याएं-

जमीन सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीमों द्वारा गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु दिए गए निर्देश ।
आज दिनांक-12.04.2025 को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री ओमवीर सिंह व नगर मजिस्ट्रेट बलिया द्वारा थाना कोतवाली में उपस्थित रहकर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया व तत्काल मौके पर कुछ समस्याओं को निस्तारित किया गया व जमीन सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीमों को गठन कर जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु दिए गए निर्देशित किया गया । महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी टीमें समस्याओं को जल्द से जल्द से निस्तारण कराने का प्रयास करें जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके।
जनपद के अन्य समस्त थानों पर “थाना समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। समस्त थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने थानों पर थाना समाधान दिवस के अवसर पर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर कुछ का मौके पर निस्तारण किया गया तथा कुछ के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया।