लोहता पुलिस पर हमला करने वाले, तीन हमलावरों को पुलिस ने भेजा जेल

खबर को शेयर करे

लोहता : थाना क्षेत्र के नकईपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर कल दोपहर में बाबू लाल पटेल विवादित जमीन पर निर्माण करा रहे थे, जब अखिलेश पटेल रोकने गए, तो दोनों में मारपीट हो गई। इसकी सूचना अखिलेश ने पुलिस 112 पर दिया। सूचना पाकर पीआरबी व अकेलवा पुलिस चौकी के सिपाही मौके पर पहुंचे, तो बाबू लाल पटेल के परिजनों ने पुलिस पर ईट पत्थर से हमला कर दिया, जिसमें पीआरबी समेत तीन सिपाही घायल हो गए। हेड कांस्टेबल हंसराज पाल, लक्ष्मीकांत यादव घायल हुए। लोहता थानाध्यक्ष निकिता सिंह ने बताया कि तीन हमलावरों में बाबू लाल पटेल, सुरेश पटेल, बृजेश पटेल को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।

इसे भी पढ़े -  प्रभारी मंत्री ने किया काली माता मंदिर से आज़मगढ़ मार्ग का निरीक्षण
Shiv murti
Shiv murti