RS Shivmurti

पुलिस का छापा…भाग रहे जुआरी की कुएं में गिरकर मौत

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

झांसी से बड़ा मामला सामने आया है। यहां पुलिस के जुए के अड्डे पर छापा मारने के बाद भगदड़ मच गई। इसके चलते एक जुआरी की कुएं में गिरने से मौत हो गई। जब कुएं से शव को बाहर निकाला गया, तो मृतक ने एक हाथ में ताश और दूसरे हाथ में रुपए पकड़ रखे थे।
शव मिलने के बाद से घरवाले हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल, पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर मामले की जांच कर रही है। घटना टहरौली थाना क्षेत्र के बमनुआ गांव की है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  गश्त के दौरान पुलिस की अनियंत्रित कार दुकान में घुसी
Jamuna college
Aditya