RS Shivmurti

क्रॉस एफआईआर लिखने से पहले पुलिस अधिकारियों को लेनी होगी अनुमति

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

तहरीर बदलवाने की शिकायत मिली तो थाना प्रभारियों पर होगी कारवाई

RS Shivmurti

भेलूपुर थाना प्रभारी को सीपी ने किया लाइन हाजिर

वाराणसी -पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने इंस्पेक्टर भेलूपुर को लाइन हाजिर कर दिया। इंस्पेक्टर भेलूपुर महिला क्रास एफआईआर लिखने से पहले पुलिस अधिकारियों की लेनी होगी अनुमति
तहरीर बदलवाने की शिकायत मिली तो थाना प्रभारियों पर होगी कार्रवाई
ये न सुनने को मिले कि नहीं लिखी गयी एफआईआर अपराधों के प्रति गंभीर नहीं थे और ट्रैफिक संचालन में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे थे ऐसे में उन्हें सीपी ने थाने से हटा दिया। गुरुवार को सीपी कैंप कार्यालय में मातहतों के साथ समीक्षा बैठक में कड़े निर्देश दिये। सीपी ने स्पष्ट किया कि थाने पर अगर पीड़ित अपनी तहरीर लेकर जा रहा है और ये सुनने को मिला कि उसकी तहरीर बदलवाने को दबाव बनाया गया तो थानेदार चली जायेगी। साथ ही ये भी कहा कि एफआईआर दर्ज में हिला हवाली की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। ट्रैफिक संचालन को लेकर सीपी ने कहा कि 25 चौराहों को चिन्हित किया गया और यहां प्रत्येक दो घंटे में ट्रैफिक संचालन का वीडियो भेजना होगा साथ ही प्रत्येक थानों की 20 प्रतिशत फोर्स यातायात व्यवस्था में लगाने को निर्देशित किया। जघन्य अपराधों में डीसीपी व साधरण अपराधों में एसीपी के अनुमति से ही धाराओं में घटोत्तरी व बढ़ोत्तरी होगी। होली पर अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान, ठेकों के मजिस्ट्रेट के साथ चेकिंग के निर्देश दिये। आमजनता व जनप्रतिनिधि से दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मी पर होगी निलंबन की कार्रवाई।

इसे भी पढ़े -  धर्म जागरण न्यास के तत्वावधान में सिद्ध पीठ नरसिंह मठ में हुआ वेद भारती वेद नगरी काशी का विमोचन
Jamuna college
Aditya